पटना। देश के लोकसभा चुनाव के नतीजें आ रहे हैं। भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए तीसरी बार सरकार बनाती नजर आ रही है। 2014 और 2019 के मुकाबले इस बार बीजेपी बहुमत के लिए जरूरी आंकड़े से पीछे नजर आ रही है। अब सभी की निगाहें सहयोगी दल टीडीपी और जेडीयू पर टिकी हैं। केंद्र में सरकार बनाने के लिए भाजपा को नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल के समर्थन की आवश्यकता होगी, जो बिहार में आगे चल रही है। केंद्र में नीतीश की पार्टी के लिए बड़ा स्थान हो सकता है, क्योंकि विपक्षी दल भी उनका समर्थन हासिल करने की कोशिश करेगा।
नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने की मांग
जेडीयू के किंगमेकर के रूप में उभरने के बाद पार्टी के नेता ने नीतीश कुमार के लिए प्रधानमंत्री पद की मांग की है। एमएलसी डॉ. खालिद अनवर ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश एक अनुभवी राजनेता हैं, जो देश को समझते हैं। उनसे बेहतर पीएम कोई नहीं हो सकता।
नीतीश देश को अच्छे से समझते हैं
डॉ. अनवर ने कहा, ‘नीतीश कुमार समाज और देश को अच्छे से समझते हैं। वह सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं का सम्मान करते हैं। हम अभी एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं, लेकिन पहले और आज भी लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बने।’ आज के रिजल्ट के बाद लोगों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार कृषि मंत्री थे, तब देश के लिए जो रोडमैप बनाया था। उसका आज भी पालन किया जाता है। उन्हें देश के रेलवे क्षेत्र के लिए किए गए कामों के लिए याद किया जाता है।