नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पहली बार हमने देखा कि चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और वित्त मंत्री ने शेयर बाजार पर टिप्पणी की। प्रधानमंत्री ने कहा कि शेयर बाजार बहुत तेजी से बढ़ रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 4 जून को शेयर बाजार में तेजी रहेगी और आप सभी को निवेश करना चाहिए। ऐसा ही मैसेज रिटेल इनवेस्टर्स को वित्त मंत्री ने भी दिया था। अमित शाह कहते हैं कि 4 जून से पहले शेयर खरीद लें। 19 मई को पीएम मोदी कहते हैं शेयर मार्केट में 4 जून को बाजार रिकॉर्ड तोड़ देगा।