– एनडीए संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी
– लगातार तीसरी बार शपथ लेकर बनाएंगे सरकार
– संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का संबोधन हुआ
नई दिल्ली । संसद भवन में हुई एनडीए संसदीय दल की बैठक में नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी का संबोधन हुआ। मोदी ने इस दौरान चुनाव नतीजों पर खुलकर बात की।
मोदी ने कहा, चार जून को जब नतीजे आ रहे थे, तो मैं अपने काम में बिजी था। नतीजे सामने आए तो मैंने सबसे पहले पूछा कि ईवीएम जिंदा है या मर गया। मोदी ने विपक्ष की इस सोच पर कटाक्ष किया, जिसमें उसके नेता ईवीएम पर सवाल उठाते हैं।
संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
@BJP4India के अनुसार नरेंद्र मोदी ने कहा, 4 जून के पहले ये लोग (इंडी गठबंधन) ईवीएम को लगातार गाली दे रहे थे और ये लोग तय करके बैठे थे कि भारत के लोकतंत्र की प्रक्रिया के प्रति लोगों का विश्वास ही उठ जाए।
मुझे तो लगता था कि इस बार ये लोग ईवीएम का अर्थी जुलूस निकालेंगे, लेकिन 4 जून को शाम आते-आते उनको ताले लग गए… ईवीएम ने उनको चुप कर दिया। ये भारत के लोकतंत्र की ताकत है।
बकौल नरेंद्र मोदी, ‘10 साल बाद भी कांग्रेस 100 के आंकड़े को भी नहीं छू पाई। वहीं लोकसभा चुनाव 2024 के जो नतीजे हैं अगर हर पैरामीटर पर देखेंगे तो दुनिया ये मानती है और मानेगी कि ये एनडीए का महाविजय है।’
इस चुनाव में दक्षिण भारत में एनडीए ने एक नई राजनीति की नींव मजबूत की है। कर्नाटक और तेलंगाना… जहां अभी हाल ही में उनकी (कांग्रेस) सरकारें बनी थीं। लेकिन पल भर में इनसे लोगों का विश्वास टूट गया और एनडीए को गले लगा लिया। मैं तमिलनाडु की टीम को भी बधाई देना चाहता हूं। आज तमिलनाडु में काफी तेजी से एनडीए का वोट शेयर बढ़ा है। इसी तरह पहली बार केरल से हमारा प्रतिनिधि बन कर आया है।