– रिजल्ट और स्कोर कार्ड jeeadv.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।
– पेपर 1 और पेपर 2 में करीब 1,80,200 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
– आईआईटी मद्रास ने फाइनल आंसर की भी जारी की है।
नई दिल्ली। जेईई एडवांस्ड 2024 रिजल्ट जारी हो गया है। आईआईटी दिल्ली जोन के वेट लाहोटी ने 360 में से 355 अंकों के साथ आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम में टॉप किया है। वेद लाहोटी इंदौर के रहने वाले हैं, उन्होंने कोटा में रहकर एग्जाम की तैयारी की। वहीं, लड़कियों में आईआईटी बॉम्बे जोन की द्विजा धर्मेश कुमार पटेल ने 360 में से 332 अंकों के साथ टॉप किया है। जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट और स्कोर कार्ड jeeadv.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि जेईई एडवांस्ड 2024 में पेपर 1 और पेपर 2 में करीब 1,80,200 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 48,248 परीक्षार्थी पास हुए हैं, जिसमें 7,964 महिला उम्मीदवार हैं। जेईई एडवांस्ड रिजल्ट आईआईटी मद्रास ने फाइनल आंसर की भी जारी की है।
23 आईआईटी में करीब 17385 सीटें उपलब्ध
JEE Advanced 2024 में प्रवेश के लिए साइंस एंड आर्किटेक्ट कोर्स में ग्रेजुएशन, इंटीग्रेटेड मास्टर्स, इंजीनियरिंग, ग्रेजुएशन-मास्टर डुअल डिग्री पर ही एडमिशन मिलता है। वहीं, इस बार 23 आईआईटी में करीब 17385 सीटें उपलब्ध हैं। बताया जा रहा है कि आज ही जेईई एडवांस्ड रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स, उनके मार्क्स और कट ऑफ डिटेल्स भी जारी की जा रही है। वहीं, 10 जून से जोसा काउंसलिंग ( JoSAA counselling ) शुरू हो जाएगी। बता दें कि जोसा काउंसलिंग के जरिए ही जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई करने वाले छात्र-छात्राओं को देश के 23 आईआईटी इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन मिलेगा।
जोसा ने जारी किया शेड्यूल
ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईआईटी में दाखिले के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इस काउंसलिंग के बाद अभ्यर्थी राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), आईआईईएसटी, आईआईआईटी और अन्य जीएफटीआई तकनीकी संस्थानों में बीटेक और अन्य कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन कर पाएंगे। इस बार जोसा काउंसलिंग में पांच राउंड होने वाले हैं। आईआईटी बॉम्बे जोन से इस बार 9480 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं। इनमें से 3 टॉप 10 में, 30 टॉप 100 में, 60 टॉप 200 में, 85 टॉप 300 में, 111 टॉप 400 में और 136 टॉप 500 में शामिल हैं। राजदीप मिश्रा की सीआरएल 6 है।
जेईई एडवांस्ड 2024 टॉपर्स लिस्ट (JEE Advanced 2024 Toppers List)
आईआईटी बॉम्बे – द्विज धर्मेश कुमार पटेल – रैंक 7
आईआईटी दिल्ली – अरित्रा मल्होत्रा – रैंक 221
आईआईटी गुवाहाटी – अर्चिता बांका – रैंक 558
आईआईटी कानपुर – श्रेष्ठ गुप्ता – रैंक 191
आईआईटी भुवनेश्वर – तमन्ना कुमारी – रैंक 305
आईआईटी मद्रास – श्रीनिथ्या देवराज – रैंक 268
वेद लाहोटी का है इंदौर से गहरा नाता
जेईई-एडवांस में देश में पहला स्थान प्राप्त करने वाले वेद लाहोटी का इंदौर से गहरा नाता है। वेद का ननिहाल भी इंदौर में ही है। वेद ने छठवीं से 10वीं की पढ़ाई इंदौर के निजी स्कूल में की थी। वेद को 360 में से 355 अंक मिले हैं। उन्होंने ग्वारहवीं-बारहवीं की परीक्षा कोटा में तैयारी करते हुए ही दी थी। वेद ने इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड में स्वर्ण पदक भी जीता था। वेद का मानना है कि यदि ठान लिया जाए तो कुछ भी संभव है। जीवन में लक्ष्य होना चाहिए और वह बड़ा होना चाहिए। इन परीक्षाओं में ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करना जरूरी है।