– मोदी सरकार के तीसरा शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी
– राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
– शपथ ग्रहण के लिए मेहमानों का पहुंचना जारी
नई दिल्ली । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज शाम होने वाले नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे शपथ ग्रहण में हिस्सा लेंगे। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी।
इससे पहले खबर थी कि संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बीती रात खरगे को फोन करते हुए शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता दिया था। शुरू में खरगे की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। बाद में सूचना आई कि खरगे ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ सलाह-मशविरा करके इस समारोह में शामिल होने का फैसला किया।
ट्रैफिक में फंसे रवनीत सिंह बिट्टू, लगा दी दौड़
मनोनीत प्रधानमंत्री मोदी ने प्रमुख नेताओं और सांसदों को 11.30 बजे अपने आवास पर बुलाया था। बैठक में पहुंचने से पहले पंजाब में पार्टी प्रत्याशी रहे रवनीत सिंह बिट्टू की गाड़ी ट्रैफिक में फंस गई। मीटिंग में समय पर पहुंचने के लिए बिट्टू ने गाड़ी छोड़कर पैदल दौड़ लगा दी।