हिन्दुस्तान दर्पण संवाददाता
नई दिल्ली। अखिल भारतीय रावत राजपूत महासभा और भारतीय रावत महासभा की राजधानी सर्कल सभा और प्रवासी राजस्थानियों ने दिल्ली के लाडो सराय स्थित पिथौरागढ़ प्रांगण में सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 879वीं जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर मौजूद श्रद्धालुओं ने पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा को माला पहना श्रद्धांजलि अर्पित की। संस्था के पदाधिकारियों ने प्रतिमा की पूजा के बाद पृथ्वीराज चौहान की वीरगाथा भी सुनाई। सभा के संरक्षक देवी सिंह चौहान ने पृथ्वीराज के जीवन चरित्र एवं ऐतिहासिक उपलब्धियों की चर्चा की। इस मौके पर अध्यक्ष अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ठेकेदार और युवक मंडल के अध्यक्ष शंकर सिंह चौहान के नेतृत्व में पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर विशेष आमंत्रित रक्षा मंत्रालय के ब्रिगेडियर जितेंद्र सिंह चौहान और उनकी पत्ती डा. रेणु चौहान ने भी पृथ्वीराज चौहान के जीवन, व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। समारोह में दिल्ली पुलिस के संतोष सिंह, मोहन सिंह सूरजपुरा, अनीता यादव आदि ने कहा कि हर व्यक्ति को पृथ्वीराज चौहान से प्रेरणा लेनी चाहिए। अल्पना चौहान एवं अनंत चौहान ने युवाओं को जीवन में संघर्ष कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के संरक्षक रक्षा मंत्रालय से रिटायर्ड सहायक निदेशक देवी सिंह चौहान ने बताया कि दिल्ली में हर वर्ष सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती धूमधाम से मनाई जाती हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवक युवतियाँ भी शामिल हुए ।