मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के कई अनुभवी और वरिष्ठ नेताओं को मोदी सरकार व एनडीए सरकार में मौका मिला है। मैं उन सभी को बधाई देता हूं। नितिन गडकरी जी, पीयूष गोयल जी और रामदास अठावले जी फिर से सरकार का हिस्सा बनने जा रहे हैं। रक्षा खडसे और मुरलीधर मोहोल जैसे युवा सांसद भी सरकार का हिस्सा होंगे। विदर्भ क्षेत्र से वरिष्ठ नेता प्रतापराव जाधव भी मंत्री बन रहे हैं। सरकार में महाराष्ट्र को मिले प्रतिनिधित्व की जानकारी साझा करते हुए मुझे खुशी हो रही है।