नई दिल्ली | एनडीए की गठबंधन सरकार का आज शाम शपथ ग्रहण समारोह है। प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ कई मंत्री भी शपथ लेंगे। इस कार्यक्रम में प्रमुख व बड़े मंत्रालयों पर सभी की निगाह रहेगी। इसी में एक नाम वित्त मंत्री का है। 2019 में वित्त मंत्री की जिम्मेदारी निर्मला सीतारमण ने निभाई थी।
निर्मला सीतारमण राज्यसभा के जरिए संसद पहुंची थीं। उनके कार्यकाल की उपलब्धियों में क्रिप्टो करेंसी को टैक्स स्लैब में लेकर आना, छह बार वार्षिक बजट का पेश करना शामिल है।