नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारे कर दिया है। अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण व एस जयशंकर के मंत्रालय को रिपीट किया गया है। शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्री बनाया गया है।
पीएम मोदी की कैबिनेट में दूसरे स्थान रखने वाले राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय, अमित शाह को गृह मंत्रालय, निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय, एस जयशंकर को विदेश मंत्रालय व शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्रालय दिया गया है।