नई दिल्ली। पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय विजेता उम्मीदवार पप्पू यादव ने बिहार में महागठबंधन की हार की वजह तेजस्वी यादव को बताया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर, युवराज कम जिद्दी होते, तो बिहार में महागठबंधन अधिक सीट जीत जाता।
पप्पू यादव ने कहा कि मैंने प्रियंका गांधी से मुलाकात की और बिहार में आइएनडीआइए गठबंधन के प्रदर्शन पर चर्चा की। अगर, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अधिक रोड शो होते और हमारे ‘युवराज’ (तेजस्वी यादव) कम जिद्दी होते, तो हम अधिक सीटें जीत सकते थे।