बीजिंग। अमेरिका के चार प्रशिक्षकों पर चीन में चाकू से हमला हुआ है। चीनी पुलिस ने बताया कि चारों पर एक संदिग्ध ने उस समय हमला कर दिया, जब वह उत्तर-पूर्वी शहर जिलिन में एक चीनी विश्वविद्यालय में अपना काम करने गए थे। पुलिस के मुताबिक, हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है।उन्होंने बताया कि चारों प्रशिक्षक अमेरिका के रहने वाले हैं।
हमले में कई हुए घायल
समाचार एजेंसी एपी ने जिलिन शहर की पुलिस के हवाले से बताया कि कुई नाम का 55 वर्षीय व्यक्ति एक सार्वजनिक पार्क में टहल रहा था, तभी उसकी टक्कर एक विदेशी व्यक्ति से हो गई। इस दौरान दोनों के बीच आपसी बहस होने लगी। वहीं, विदेशी व्यक्ति और उसके साथ मौजूद तीन अन्य विदेशियों ने बीच बचाव का प्रयास किया, जिसके बाद उसने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में एक अन्य चीनी व्यक्ति भी घायल हुआ है।