नई दिल्ली। दिल्ली में जल संकट के कारण जनता अब आक्रोशित होती जा रही है। छतरपुर में जल बोर्ड ऑफिस के अंदर तोड़फोड़ हो गई। इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाए हैं। वहीं भाजपा के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने आरापों पर कहा कि यह गुस्सा जनता का है। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उन्हें नियंत्रित करने का काम किया है।
बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लोगों का यह गुस्सा स्वाभाविक है। लोग गुस्से में होने पर कुछ भी कर सकते हैं। मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं का आभारी हूं, जिन्होंने उन लोगों को नियंत्रित किया है। यह सरकार और लोगों की संपत्ति है। मैं दिल्ली की जनता से अपील करता हूं कि वह इसको कृपया कर नुकसान ना पहुंचाएं। यह आपकी संपत्ति है।
आप ने भाजपा पर लगाए तोड़फोड़ के आरोप
आप ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि BJP के नेताओं और कार्यकर्ताओं की सरेआम गुंडागर्दी सामने आई है। आप देखें कि कैसे BJP जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर को बीजेपी के कार्यकर्ता तोड़ रहे हैं। एक तरफ हरियाणा की BJP सरकार दिल्ली के हक का पानी रोके हुए है, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी दिल्ली की जनता की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रही है। इनको दिल्लीवालों से इतनी नफरत क्यों है?
साजिश कर दिल्ली में की जा रही पानी की कमी- आप
दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कुछ दिन पहले कुछ लोगों ने कुछ वीडियो वायरल किए थे, जिसमें दिल्ली में पानी का बहुत ज्यादा लीकेज हो रहा था। मुझे नहीं लगता कि लीकेज प्राकृतिक है। मुझे लगता है कि कुछ लोग जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं। कल दक्षिणी दिल्ली में पाइपों को पकड़ने वाले नट और बोल्ट कटे हुए मिले। उनकी वजह से पूरी दक्षिणी दिल्ली में पानी नहीं था। मैं जनता से अनुरोध करूंगा कि वे इस पर नजर रखें। लोग इन पाइपलाइनों को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं।