– दिल्ली जल संकट पर एक दिन पहले कांग्रेस ने प्रदर्शन किया था
– अमरनाथ यात्रा से पहले JK की सुरक्षा पर अमित शाह की बैठक
– देश में बकरीद का उत्साह, जगह-जगह लगी बकरों की मंडी
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में रविवार को दिल्ली में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए हाई लेवल बैठक हुई। जम्मू-कश्मीर में पिछले दिनों एक के बाद एक हुए तीन हमलों के बाद यह बैठक अहम मानी जा रही है।
बैठक के बाद आतंकवाद विरोधी अभियानों को तेज करने के लिए व्यापक दिशा निर्देश भी जारी किए जा सकते हैं। गृह मंत्री ने 29 जून से शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा की तैयारी की भी समीक्षा की।
बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, सेना प्रमुख-नामित लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह, जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक आरआर स्वैन और अन्य शीर्ष सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।
दिल्ली में जल संकट कायम, भाजपा का प्रदर्शन
राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच जल संकट कायम है। इस बीच, रविवार को भाजपा बड़ा विरोध प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस के साथ ही भाजपा का आरोप है कि केजरीवाल सरकार की अव्यवस्था के कारण यह स्थिति बनी है।
पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत और अन्य कार्यकर्ताओं ने राजधानी में पानी की कमी के मुद्दे पर दिल्ली सरकार के खिलाफ नजफगढ़ में विरोध प्रदर्शन किया।
इस बीच, जल मंत्री आतिशी मार्लेना ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में पानी की पाइप लाइन काटने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने पुलिस से पाइल लाइन की सुरक्षा की मांग की है।
भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश समेत अन्य दक्षिण एशियाई देशों में 17 जून को ईद-उल-अजहा यानी बकरीद बनाई जाएगी। इससे पहले रविवार को देश के अलग-अलग शहरों में बकरों की मंडी लगीं।