पटना । बिहार की राजधानी पटना में गंगा नदी में नाव पलटने से 6 लोग लापता हो गए हैं। नाव में कुल 18 लोग सवार थे, जो एक ही परिवार के थे। 11 लोगों को बचा लिया गया। शेष की तलाश जारी है।
समाचार एजेंसी के अनुसार,उमानाथ घाट से दियारा जा रही श्रद्धालुओं से भरी नाव गंगा नदी में पलटने से 6 लोग लापता हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है।
एसडीएम शुभम कुमार के अनुसार, ‘छोटी नाव पलट गई, जिस पर 17 लोग सवार थे। 11 सुरक्षित हैं, 6 लापता हैं। एसडीआरएफ की टीम मौके पर है।
अब तक की जानकारी के अनुसार, परिवार में किसी का निधन हो गया था। शुद्ध क्रम के बाद परिवार गंगा नदी पार कर लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें घाट पर खड़े लोग वीडियो बना रहे हैं और महिलाएं सभी के सुरक्षित बचने की प्रार्थना कर रही हैं।गंगा दशहरा पर पवित्र नदियों में डुबकी का क्रम जारी
गंगा दशहरा के अवसर पर देश के विभिन्न क्षेत्रों में श्रद्धालु पवित्र नदियों में डुबकी लगा रहे हैं। हरिद्वार में हर की पौड़ी पर लाखों श्रद्धालु पहुंचे। इसी तरह अयोध्या में सुबह से राम मंदिर में भक्तों का तांता लगा है। यहां भी सरयू नदी में पुण्य की डुबकी लगाई जा रही है।
(हरिद्वार में हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड, मालवीय द्वीप व अन्य घाटों पर हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचे।)