पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के कोटे से केंद्र में मंत्री बने रामनाथ ठाकुर दिल्ली से पटना पहुंचे। देश भर में इस समय स्पीकर पद को लेकर राजनीति तेज हो गई है। जदयू ने क्लियर कट बयान देते हुए कहा कि स्पीकर भाजपा का ही होना चाहिए।
रामनाथ ठाकुर ने मीडिया से कहा कि कृषि मंत्री बनकर मुझे किसानों के लिए कुछ करने का मौका मिला है। मैं कृषि विभाग का अध्ययन कर रहा हूं, जिससे हिंदुस्तान के किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकूं।
उनसे सवाल किया गया कि विपक्ष कह रहा है कि केंद्र की सरकार ज्यादा समय तक नहीं टिक पाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पूरे पांच साल पूरे करेगी। रामनाथ ठाकुर के आने से पहले जदयू कोटे से मंत्री बने लल्लन सिंह भी पटना पहुंचे थे।
स्पीकर को लेकर जदयू का बयान
लोकसभा स्पीकर को लेकर इस बार विपक्ष और एनडीए इस बार आमने सामने हैं। विपक्ष ने एलान कर दिया है कि वह स्पीकर के लिए अपना उम्मीदवार उतारेगा। इस पर जदयू ने साफ शब्दों में कहा कि उसको स्पीकर का पद नहीं चाहिए। स्पीकर भाजपा का ही होना चाहिए।
एनडीए के दूसरे सबसे मजबूत साथी चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी ने कहा कि स्पीकर के पद के लिए एनडीए में चर्चा होगी। उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। उसके इस बयान से सियासी पारा हाई हो गया है।