– वीकेंड पर चला चंदू चैम्पियन का जलवा
– तीन दिन में चंदू चैम्पियन ने किया इतना बिजनेस
– कार्तिक आर्यन चंदू बन फैंस के दिलों पर छाये
नई दिल्ली। अप्रैल और मई का महीना तो फीका रहा, लेकिन जून में मुंज्या ने बॉक्स ऑफिस को गुलजार कर दिया। अब लाइन में कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैम्पियन भी आ गई है। फिल्म रिलीज के बाद से ही धमाल मचा रही है।
कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म चंदू चैम्पियन ने 14 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी। गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय मुरलीकांत राजाराम पेटकर की बायोपिक में कार्तिक आर्यन ने चंदू यानी मुरलीकांत की भूमिका निभाई है। मुरलीकांत ने कैसे एक छोटे से गांव से निकलकर पैरालंपिक में पहली बार गोल्ड मेडल जीतने तक का सफर तय किया था, चंदू चैम्पियन इसी कहानी को दर्शाता है।
सुस्त ओपनिंग के साथ गुलजार रहा वीकेंड
कार्तिक आर्यन स्टारर चंदू चैम्पियन की शुरुआत भले ही धीमी रही हो, लेकिन कमाई का लेवल दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। फिल्म ने पहले दिन 4.75 करोड़ कमाया था। सुस्त ओपनिंग के बाद चंदू चैम्पियन का पहला वीकेंड धमाकेदार रहा। शनिवार को इस फिल्म ने 7 करोड़ तक का बिजनेस कर लिया था।
रविवार को चंदू चैम्पियन का धमाल
शनिवार की तरह चंदू चैम्पियन ने रविवार को भी जबरदस्त कारोबार किया है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, तीसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की फिल्म ने 7.37 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, यह सिर्फ शुरुआती आंकड़े हैं। सही कलेक्शन इससे ज्यादा भी हो सकता है। हॉरर कॉमेडी मुज्या (Munjya Box Office) से टक्कर लेने के बावजूद चंदू चैम्पियन अच्छा-खासा बिजनेस कर रही है।
मुंज्या ने मारी हाफ सेंचुरी
शरवरी वाघ और अभय वर्मा स्टारर हॉरर-कॉमेडी मुंज्या 10 दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और मूवी ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया था। दिनेश विजन निर्मित मूवी ने 10 दिन के अंदर हाफ सेंचुरी मार ली है। अभी तक कमाई 51 करोड़ से ज्यादा है।