– भारत ने 143 रनों से हासिल की बड़ी जीता
– स्मृति मंधाना ने जमाया शतक
– डेब्यू मैच खेल रहीं आशा शोभना ने लिए चार विकेट
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले वनेड मैच में एकतरफा खेल दिखाते हुए साउथ अफ्रीका को 143 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इस मैच में टीम इंडिया पूरी तरह से हावी रही। पहले स्मृति मंधाना ने बल्ले से कमाल करते हुए शतकीय पारी खेली और फिर अपना पहला मैच खेल रहीं लेग स्पिनर आशा शोभना ने कमाल करते हुए साउथ अफ्रीका को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
मंधाना ने 127 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 117 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अंत में दीप्ति शर्मा ने 48 गेंदों पर 37 रन बनाए। पूजा वस्त्राकर ने 42 गेंदों पर 31 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की टीम 122 रनों पर ढेर हो गई। इस टीम के लिए सबसे ज्यादा 33 रन सुने लुस ने बनाए। शोभना ने चार विकेट हासिल किए।
भारत की शानदार जीत
आशा शोभना ने आयबोंगा खाका को आउट कर साउथ अफ्रीकी पारी को समेट दिया और इसी के साथ टीम इंडिया ने ये मैच 143 रनों से अपने नाम किया। साउथ अफ्रीका की टीम 122 रनों पर ढेर हो गई।
आशा ने किया कमाल
पहला वनडे मैच खेल रहीं आशा शोभना ने 36वें ओवर में दो विकेट लेकर भारत की जीत पक्की कर दी है। उन्होंने इस ओवर में पहले मसाबाटा क्लास और फिर नोनकुलुलेको मलाबा को आउट कर साउथ अफ्रीका के नौ विकेट गिरा दिए।