– पापा रणबीर कपूर से बेहद प्यार करती हैं राहा
– आलिया भट्ट ने शेयर किया राहा और रणबीर का बॉन्ड
– दो साल की राहा कपूर अब चलने लगी है
नई दिल्ली। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बीते दिनों अपने दोस्त और अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का हिस्सा बने थे, जिसका आयोजन इटली में हुआ था।
सेलिब्रेशन भले ही खत्म हो चुका हो, लेकिन इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सेलेब्स अब भी शेयर कर रहे हैं। हाल ही में रिया कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर राधिका मर्चेंट के लुक की कई फोटोज शेयर की थी। तो वहीं अब आलिया ने इटली की एक बेहद खास तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है।
पापा रणबीर संग दिखी राहा
आलिया भट्ट ने सोमवार 17 जून को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें पति रणबीर कपूर और बेटी राहा नजर आ रहे हैं। ये दोनों इटली की सड़कों पर घूमते दिखाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘कैप्शन की जरुरत नहीं’। उनकी इस पोस्ट पर फैंस ने अलग-अलग तरह के कमेंट्स किए और रिएक्शन दे रहे हैं।