– थमने को तैयार नहीं ‘मुंज्या’
– सोमवार को कमाए करोड़
– स्टार कास्ट है ‘मुंज्या’ की शानदार
नई दिल्ली। हॉरर- कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा चुकी है। कम बजट में बनी ये फिल्म छप्परफाड़ कमाई कर रही है। यहां तक कि कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन भी ‘मुंज्या’ का कुछ नहीं बिगाड़ पाई। अब दूसरे सोमवार को भी फिल्म ने शानदार बिजनेस किया है।
बॉक्स ऑफिस पर पिछले काफी वक्त से बड़े- बड़े स्टार्स की फिल्में बिजनेस करने के लिए तरह रही हैं। जहां सेलेब्स का स्टारडम नहीं चल रहा है, वहां ‘मुंज्या’ राज कर रहा है।
मुंज्या’ के आगे फेल सस्टारडम
मुंज्या’ को रिलीज हुए महज 11 दिन हुए है और फिल्म का कलेक्शन 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है। यहां तक कि दूसरे मंडे टेस्ट में भी फिल्म ने बिजनेस पर अपनी पकड़ छूटने नहीं दी। ‘मुंज्या’ ने बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ के साथ शुरुआत की थी। वहीं, ओपनिंग वीकेंड पर कलेक्शन लगभग 20 करोड़ हो गया।
बॉक्स ऑफिस पर ‘मुंज्या’ का कब्जा
‘मुंज्या’ ने बॉक्स ऑफिस पर हर बढ़ते दिन के साथ अपनी रफ्तार बनाए रखी। 7 दिन यानी पहला हफ्ता पूरा होने के साथ ही फिल्म ने 35.30 करोड़ कमा लिए। दूसरे वीकेंड कलेक्शन की बात करें, तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने शुक्रवार को 3.50 करोड़ और शनिवार को 6.50 करोड़ कमा।
11 दिनों में छप्परफाड़ बिजनेस
‘मुंज्या’ के बिजनेस में रविवार को उछाल देखने को मिली। फिल्म ने इतवार को 8.50 करोड़ कमाए। अब सोमवार की ओर बढ़ें, तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, सेकेंड मंडे टेस्ट में फिल्म ने लगभग 3.17 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही ‘मुंज्या’ ने रिलीज के 11 दिनों में डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 56.97 करोड़ के करीब बिजनेस कर लिया है।
ब्रह्मराक्षस की कहानी है ‘मुंज्या’
‘मुंज्या’ का डायरेक्शन आदित्य सरपोतदार ने किया है। फिल्म में अभय वर्मा और शरवरी वाघ ने लीड रोल निभाया है। इनके साथ मोना सिंह, सत्यराज और अनय कामत ने भी ‘मुंज्या’ में अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म में ‘मुंज्या’ नाम के ब्रह्मराक्षस की कहानी दिखाई गई, जिसके सिर पर एक ही धुन सवार है कि उसे मुन्नी से शादी करनी है और इस चक्कर में वो बिट्टू (अभय वर्मा) की जिंदगी में कोहराम मचा देता है।