– नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार राजनीति से दूर रहते हैं।
– जदयू के नेता समय-समय पर उनकी राजनीति में आने की मांग करते हैं।
– निशांत कुमार पेशे से इंजीनियर हैं।
नई दिल्ली। एक बार फिर जदयू के अंदर यह मांग उठने लगी है कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को राजनीति में आना चाहिए। कार्यकर्ताओं की इस मांग पर जदयू के नेता व कैबिनेट मंत्री विजय चौधरी ने जवाब दिया है।
विजय चौधरी ने साफ शब्दों में कहा कि निशांत कुमार सक्रिय राजनीति में नहीं आ रहे हैं। दल के कुछ नेता इस तरह की मांग कर रहे हैं। हमको इस बात की जानकारी है। हम उनसे यही कहेंगे कि वह इस तरह की मांग न करें।
सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के बयान पर बोले विजय चौधरी
जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के वोट ना देने वाले समाजों के काम ना करने की घोषणा पर विजय चौधरी से सवाल किया गया। उन्होंने कहा कि उनकी इस घोषणा से पार्टी सहमत नहीं है। हमारी सरकार सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करती है।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का मानना है कि सरकार पर सभी समाज का भरोसा होना चाहिए। हम सभी के लिए काम करते हैं। उसी का नतीजा है कि सभी के समर्थन से आगे बढ़ रहे हैं।
जाति व धर्म के नाम पर नहीं करते भेदभाव
उन्होंने ने कहा कि जदयू कभी भी जाति व धर्म की राजनीति नहीं करती है। हम जाति व धर्म देखकर काम नहीं करते हैं। हमारी सरकार ने सरकारी नौकरियां सभी समाज के लोगों को दी है। इसमें किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया है।
जदयू कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान कैबिनेट मंत्री विजय चौधरी सभी सवालों के जवाब दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष पद को लेकर भी कहा कि जदयू अपना स्टैंड क्लियर कर चुकी है। हम चाहते हैं भाजपा का स्पीकर बने।