– पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार में अगले तीन से चार दिनों के दौरान भारी बारिश का अलर्ट
– आईएमडी ने महाराष्ट्र के कई इलाकों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट
नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, मौसम विभाग ने बताया कि ये राहत भी आगे भी जारी रह सकती है। आईएमडी द्वारा जारी ताजा अलर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले तीन से चार दिनों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है।
अगले पांच दिनों के दौरान इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों के दौरान केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं, IMD ने आज महाराष्ट्र के ठाणे, पालघर, रायगढ़, भंडारा, नागपुर और रत्नागिरी जिलों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
लोगों को लू से मिलेगी राहत
विभाग ने अपने अपडेट में बताया कि अगले 2 दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, असम-मेघालय में भारी बारिश हो सकती है। IMD के मुताबिक, अगले चार से पांच दिनों के दौरान देश के कई हिस्सों में भीषण लू चलने की संभावना नहीं है। हालांकि, विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सात देश के कुछ जगहों के लिए भीषण लू चलने की संभावना जताई है।
इन राज्यों में शुरू होगा बारिश का दौर
वहीं, मौसम विभाग ने दक्षिण-पश्चिम मानसून पर नया अपडेट दिया है। IMD के मुताबिक, मानसून विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिमी बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है। इन सभी जगहों पर अब बारिश का दौर शुरू हो सकता है।
आगे बढ़ा मानसून
वहीं, ईएमडी की वैज्ञानिक सोमा सेन ने कहा कि मानसून आगे बढ़ गया है और यह अगले तीन से चार दिनों के दौरान पूर्वी मध्य भारत और पूर्वी भारत – छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, झारखंड, बिहार, बंगाल में और भी आगे बढ़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि देश के अधिकांश भागों में लू की स्थिति समाप्त हो गई है।
दिल्ली में आंधी-तूफान आने की संभावना
सेन ने कहा कि देश के कुछ हिस्सों में अगले तीन दिनों के बाद से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। उन्हों ने दिल्ली-NCR के बारे में कहा कि यहां मानसून से पहले बारिश हो रही है। आईएमडी मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि राजधानी सहित आस-पास के इलाकों में आज आंधी-तूफान आने की भी संभावना है।