– कल्लाकुरिची जहरीली शराब कांड पर भाजपा और डीएमके आमने-सामने।
– अन्नामलाई ने डीएम सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का किया एलान।
– कल्लाकुरिची में जहरीली शराब से 34 लोगों की हो चुकी है मौत।
चेन्नई। तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जहरीली शराब कांड में भाजपा ने डीएमके सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। जहरीली शराब पीने की वजह से अब तक 34 लोगों की जान जा चुकी है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने कल्लाकुरिची जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से कहा कि वह कल्लाकुरिची का दौरा करें। वह अपने पुत्र उदयनिधि स्टालिन को भेजकर वंशवादी राजनीति ना करें। अन्नामलाई ने उत्पाद शुल्क मंत्री को हटाने की मांग की है। उनकी मांग ना मानने पर राज्य में विरोध प्रदर्शन व मार्च निकालने की चेतावनी दी है।
अन्नामलाई ने कहा कि मैं गृहमंत्री को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग करूंगा। हमारा मानना है कि डीएमके पार्टी के पदाधिकारियों और स्थानीय स्तर पर शराब बेचने वालों के बीच मिलीभगत है। घटनास्थल से अदालत और पुलिस स्टेशन कुछ ही मीटर की दूरी पर है।
भाजपा पीड़ित परिवारों को दे रही 1 लाख रुपए
उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। 4 घंटों में कल्लाकुरिची में हमने सभी घरों का दौरा किया है। तमिलनाडु भाजपा प्रत्येक मृतक के परिवारों को 1 लाख रुपये जारी कर रही है। हमारे वरिष्ठ उपाध्यक्ष के नेतृत्व में एक समिति यहां सभी घरों का दौरा करेगी। वे केंद्रीय टीम को पर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
वंशवादी राजनीति कर रहे स्टालिन
उन्होंने कहा कि डीएमके की ओर से यह बहुत निराशाजनक है कि सीएम एमके स्टालिन अभी तक कल्लाकुरिची नहीं आए हैं। उन्होंने अपने बेटे उदयनिधि स्टालिन को भी भेजकर वंशवादी राजनीति की है। हम सीएम से मांग करते हैं कि वह तुरंत कलालाकरुची का दौरा करें और अगले 24 घंटों में निषेध और उत्पाद शुल्क मंत्री को बर्खास्त करें।
मांगों को लेकर होगा राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि यह एक स्पष्ट प्रशासनिक और कानून व्यवस्था की विफलता है। हमारी मांगों को लेकर राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन। उसके बाद भी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो हम चेन्नई कोटाई तक मार्च करेंगे।