– पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने पर कांग्रेस का हमला
– कांग्रेस ने कहा- आम लोगों की रीढ़ तोड़ना चाहती है सरकार
– पेट्रोल पर 1 रुपये और डीजल पर 36 पैसे की बढ़ोत्तरी
पणजी। गोवा की सरकार ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर बढ़ा दिया है। लोगों को पेट्रोल एक रुपए व डीजल 36 पैसा महंगा मिलेगा। इस तरह शनिवार का दिन गोवा के लोगों के लिए खास नहीं रहा।
राज्य सरकार में वित्त सचिव प्रणव जी भट ने अधिसूचना जारी कर कहा कि पेट्रोल और डीजल शनिवार से क्रमश: एक रुपये और 36 पैसे महंगा मिलेगा। वैट बढ़ोतरी के कारण पेट्रोल 95.40 रुपये लीटर व डीजल 87.90 रुपये लीटर मिलेगा।
बढ़ोतरी को तुरंत वापस लिया जाए- कांग्रेस
गोवा में विपक्ष के नेता व वरिष्ठ कांग्रेस नेता यूरी अलेमाओ ने सरकार को असंवेदनशील करार दिया है। उन्होंने कहा कि जनता महंगाई से परेशान है। ऐसे में इस तरह का निर्णय असंवेदनशीलता को दिखाता है। सरकार इस फैसले को तुरंत वापस ले।
आम लोगों की कमर तोड़ना चाहती है सरकार
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह जनता को परेशान करना ठीक नहीं है। आपको अपने फैसले पर सोचना चाहिए। इस तरह से जनता पर बोझ डालने से कुछ नहीं होगा, बल्कि आपको अपने फिजूल खर्चों पर रोक लगानी चाहिए। आपने कुछ दिन पहले गोवा में बिजली के रेट बढ़ा दिए थे और अब पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए। यह फैसला महंगाई में जनता की कमर तोड़ना वाला है।
आप ने गोवा सरकार पर बोला हमला
गोवा आम आदमी पार्टी के प्रमुख अमित पालेकर ने एक्स पर एक पोस्ट कर भाजपा की गोवा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद सीएम प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली भाजपा के भ्रष्टाचार की बढ़ती जरूरत को बढ़ाने के लिए अब बीजेपी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाकर आम लोगों की जेब में हाथ डाला है। आप आम आदमी को और कितना परेशान करेंगे?