अगर एक ही फिल्म में आपको ऐसे सभी मसाले मिल जाए जो आप अपनी सारी फैमिली और दोस्तों के साथ देखने की प्लानिंग कर रहे है तो बेहिचक आप पंजाबी फिल्मों के नामी स्टार्स जसविंद्र भल्ला, पुखराज भल्ला, राणा जंग बहादुर , योगराज सिंह, उपासना सिंह और मिस इंडिया रही अदिति आर्य कोटक की फुल एंटेनर पंजाबी फिल्म :तेरियां मेरिया हेराफेरिया : देखने जाए।
वेस्ट दिल्ली सुभाष नगर के पैसेफिक माल के पीवीआर मल्टीप्लेक्स में इस पंजाबी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में दर्शको के बीच फिल्म के मेकर्स, डायरेक्टर रॉकी एम के साथ जब फिल्म की लीड स्टार्स पहुंचे तो हाल में मौजूद दर्शको अपने चहेते स्टार्स को सामने देख खुशी से झूम उठे। फिल्म देख रहे तालियों की गूंज के बीच आए फिल्म के हीरो पुखराज भल्ला ने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा पंजाब के मोहाली और आस पास की लोकेशन के अलावा यू के की कई आउटडोर लोकेशन पर शूटिंग के दौरान भी हम सब फिल्म के आर्टिस्ट, मेकर्स डायरेक्टर एक परिवार की तरह साथ ही रहे यही वजह है फिल्म का हर कलाकार अपने अपने किरदार में पूरी तरह खो गया।
फिल्म की लीड एक्ट्रेस अदिति आर्य कोटक के मुताबिक यह मेरी पहली पंजाबी फिल्म है इससे पहले साउथ की कई फिल्में और वेब सीरीज कर चुकी अदिति फेमिना मिस इंडिया रह चुकी है इस फिल्म के बारे ने अदिति कहती है पंजाब के एक गांव के एक ठेठ जाट फैमिली और पंजाबी बनिया फैमिली की इस सिंपल स्टोरी ने इंसानी रिश्तों को ऐसे असरदार अंदाज में युवा डायरेक्टर रॉकी एम ने पर्दे पर पेश किया है फिल्म देखने वाले दर्शक भी खुद को इस स्टोरी और किरदारों से जुड़ा महसूस करते है।