– पाकिस्तान में खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
– 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा टूर्नामेंट का आयोजन
– चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 7 टीमें ट्रॉफी के लिए भिडेंगी
नई दिल्ली। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने वाला है। ऐसे में यह सवाल सबके दिमाग में है कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी कि नहीं। ऐसे में वसीम अकरम को यह उम्मीद है कि क्रिकेट की बेहतरी के लिए पाकिस्तान में जाकर भारतीय टीम क्रिकेट खेलेगी।
19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होगा। भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें इसका हिस्सा बनेंगी। सबसे बड़ा सवाल यह है कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी कि नहीं।
पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि भारत को पाकिस्तान आना चाहिए। वह टूर्नामेंट का हिस्सा बने, क्यों कि यह क्रिकेट के लिए सबसे अच्छा होगा।
पाकिस्तान के पास बेहतरीन सुविधाएं
अकरम ने कहा कि भारतीय टीम के स्वागत के लिए पूरा देश तैयार खड़ा है। हम सभी टीमों का अच्छे से ध्यान रखेंगे। हम उनके स्वागत के लिए इंतजार कर रहे हैं। पाकिस्तान ने इस दौरान कई स्टेडियमों को ठीक किया है। उनमें अच्छी सुविधाओं का इंतजाम किया है।
उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट फैंस के लिए बहुत ही अच्छा होगा। मेरा मानना है कि राजनीति और क्रिकेट को अलग ही रखना चाहिए, जिससे खेल को नुकसान ना पहुंच पाए। सभी टीमें आएंगी, तो उनको पता चलेगा कि पाकिस्तान के पास खेल के लिहाज से क्या व्यवस्थाएं हैं।
आखिरी बार 2006 में गई थी पाकिस्तान भारतीय टीम
पाकिस्तान में जाकर भारतीय टीम ने साल 2006 में आखिरी बार क्रिकेट खेला था। उसके बाद दोनों ही टीमों के बीच कोई सीरीज नहीं हुई। दोनों टीमें केवल आईसीसी टूर्नामेंट ही आपस में भिड़ते हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में जाकर नहीं खेलेगा। यह टूर्नामेंट भी हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा।