– रॉबर्ट वाड्रा बोले- प्रियंका को वायनाड के लोग देंगे अपना प्यार।
– रॉबर्ट वाड्रा बोले- वायनाड से भारी बहुमत जितेंगी प्रियंका गांधी
नई दिल्ली। प्रियंका गांधी पहली बार चुनावी राजनीति में प्रवेश कर रही हैं। कांग्रेस ने कुछ ही दिन पहले वायनाड से उनको टिकट देने की घोषणा की थी। प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने इस पर रिएक्शन दिया है।
उन्होंने कहा कि वह चुनाव जीतकर वायनाड में राहुल की योजनाओं को आगे लेकर जाएंगी। इसी के साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को सीख दे देते हुए कहा कि उनको संसद सत्र के पहले दिन नकारात्मक राजनीति नहीं करनी चाहिए।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने पर पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि राहुल को वायनाड के लोगों से बहुत प्यार मिला। उन्होंने भी उनको प्यार किया। यह बहुत खुशी की बात है कि प्रियंका चुनाव लड़ेंगी। अगर, वह जीतकर वायनाड से सांसद बनती हैं, तो राहुल की योजनाओं पूरा करेंगी। मुझे उम्मीद है कि वायनाड की जनता प्रियंका को भारी बहुमत से जिताएगी।
पीएम मोदी ना करें नकारात्मक बातें
आपातकाल पर पीएम मोदी की टिप्पणी पर रॉबर्ट ने कहा कि यह संसद का पहला दिन है, इसलिए सकारात्मक तरीके से शुरू करना चाहिए। आपातकाल जैसी नकारात्मक बात को सामने नहीं लाना चाहिए। मैंने सोचा था कि प्रधानमंत्री इस सब पर काबू पा लेंगे। मुझे लगता है कि उन्हें इसे एक काले दिन के बजाय एक उज्जवल दिन के रूप में सोचना चाहिए था। भारत के लिए के लिए सकारात्मक चीजों, प्रगतिशील चीजों के बारे में बात करनी चाहिए।
राहुल अच्छे से निभाएंगे विपक्ष के नेता जिम्मेदारी
राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद स्वीकार करने के लिए कहने पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मैं राहुल गांधी को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं। वह मेरे भाई की तरह हैं। मुझे पता है कि वह कोई भी दिल, दिमाग और आत्मा को शामिल कर करते हैं। मुझे लगता है कि वह विपक्ष के नेता होने की जिम्मेदारी समझते हैं। वह भाजपा की हर योजना को चुनौती देंगे।