– 18वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण।
– असदुद्दीन ओवैसी के शपथ ग्रहण के दौरान लोकसभा में हंगामा।
– असदुद्दीन हैदराबाद से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं।
नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन (मंगलवार) को पीपी चौधरी, ओम बिरला, अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, चरणजीत सिंह चन्नी, हरसिमरत कौर बादल, सुप्रिया सुले और श्रीकांत शिंदे समेत अनेक नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली।
लोकसभा के पहले सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने शपथ ली थी। इस बीच AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह सांसद के तौर पर शपथ लेने के बाद जय फिलिस्तीन का नारा लगाते दिखाई दिए।
ओवैसी ने लगाया फिलिस्तीन का नारा
सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ लेने के दौरान जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना और बाद में जय फिलिस्तीन का नारा लगाया। उन्होंने ‘अल्लाह हू अकबर’ का नारा भी दिया।
नारा लगाने के बाद सियायत शुरू
असदुद्दीन ओवैसी के जय फिलिस्तीन का नारा लगाने के बाद सियायत शुरू हो गई है। जब उनसे पूछा गया कि आपने जो नारा दिया उसका विरोध हो रहा है। इस पर उन्होंने कहा कि किसने क्या कहा, क्या नहीं कहा सब आपके सामने है। हमने कहा, ‘जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन। यह कैसे संविधान के खिलाफ है।’
बीजेपी नेता किशन रेड्डी ने नारे का विरोध किया
भाजपा नेता जी किशन रेड्डी ने असदुद्दीन ओवैसी के नारे का विरोध किया है। साथ ही रिकॉर्ड से हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा, ‘ओवैसी ने संसद में जो नारा दिया है वह बिल्कुल गलत है। यह सदन के नियम के खिलाफ है।’ रेड्डी ने कहा कि ये भारत में रहकर भारत माता की जय नहीं बोलते। लोगों को समझना चाहिए कि ये देश में रहकर असंवैधानिक काम करते हैं।