– आपदा समिति की बैठक में भाग लेने पहुंचे थे हरिनारायण सिंह
– प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए किया गया पटना रेफर
– विधायक हरि नारायण सिंह की तबीयत स्थिर- DM, नालंदा
बिहारशरीफ। बिहारशरीफ समाहरणालय में आयोजित आपदा समिति की बैठक में सोमवार को भाग लेने आए। हरनौत के पूर्व मंत्री और विधायक हरिनारायण सिंह की अचानक तबियत बिगड़ गई।
आनन-फानन में अधिकारियों द्वारा उन्हें बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।
मीटिंग में उनके साथ भाग लेने आए जदयू के जिला महासचिव अरविंद कुमार व रंजीत कुमार ने बताया कि मीटिंग के लिए जैसे ही सभागार में गए उसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गयी।
नालंदा डीएम शशांक शुभंकर ने क्या कहा
अस्पताल में उनका हाल-चाल जाने पहुंचे नालंदा डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि बैठक के लिए जाने के दौरान अचानक इनको चक्कर आ गया। इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर ने अभी हालत स्थिर बताई है।
उन्होंने बताया कि मेदांता अस्पताल पटना में पहले से इनका इलाज चल रहा था तो बेहतर इलाज के लिए अभी वहीं भेजा जा रहा हैं। उन्होंने चक्कर और गैस की शिकायत थी। अभी विधायक हरि नारायण सिंह की तबीयत स्थिर है।