– 2 फरवरी को मुख्यमंत्री बने थे चंपाई सोरेन।
– 152 दिन बाद सीएम पद से दिया इस्तीफा।
– विधायकों ने हेमंत सोरेन को अपना नेता चुना।
रांची । हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे। सीएम चंपाई सोरेन ने बुधवार शाम करीब 7.30 बजे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा। इस्तीफे के बाद हेमंत ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। चंपाई 2 फरवरी 2024 को सीएम बन थे। उनका कार्यकाल 152 दिन का रहा।
इस्तीफा सौंपने के बाद चंपई ने कहा
राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद चंपई सोरेन ने कहा कि कुछ दिन पहले मुझे मुख्यमंत्री बनाया गया। मुझे राज्य की जिम्मेदारी मिली। उन्होंने कहा, ‘हेमंत सोरेन के वापस आने के बाद गठबंधन ने यह फैसला लिया और हमने हेमंत को अपना नेता चुना।’