– एक सप्ताह के भीतर तीसरी बार 100 से नीचे रिकार्ड किया गया राजधानी का एक्यूआई
– इससे पहले 27 और 28 जून को भी मिला था राजधानी वासियों को खुलकर सांस लेने का मौका
नई दिल्ली। मौसम की मेहरबानी से बृहस्पतिवार को एक बार फिर से दिल्ली की हवा साफ हो गई। एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 100 से भी नीचे चला गया। खास बात यह कि इस बार एयर क्वॉलिटी इंडेक्स वर्ष का सबसे कम रहा। इसी का असर था कि दिल्लीवासियों ने सुहावने मौसम के बीच सांस भी खुलकर ली।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक बृहस्पतिवार को राजधानी का एक्यूआई महज 61 यानी ‘संतोषजनक’ श्रेणी में रहा।
इससे पहले 28 जून को यह 64 और 27 जून को 79 दर्ज किया गया था। मतलब, एक सप्ताह में तीसरी बार एवं पांच दिन बाद फिर से एक्यूआई इतना साफ दर्ज किया गया। वर्ष 2023 में 17 अक्टूबर यह 89 रिकॉर्ड किया गया था।
एनसीआर की हवा भी रही संतोषजनक
उधर, एनसीआर के शहरों की बात करें तो बृहस्पतिवार को यहां भी खूब साफ हवा रही। फरीदाबाद का एक्यूआई 42, गाजियाबाद का 46 ग्रेटर नोएडा का 64, गुरुग्राम का 100 जबकि नोएडा का 48 दर्ज किया गया। सभी जगह हवा