– स्टेज 3 के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं है हिना खान।
– हिना ने बताया कि उनके बाल धीरे-धीरे झड़ने लगे थे।
– बाल कटवाते देख हिना की मां हुईं इमोशनल।
मुबंई। टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने कुछ दिनों पहले ही इस बात की जानकारी दी है कि वे स्टेज 3 के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इस खबर को सुनने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई हैरान रह गया था। वहीं, अब हाल ही में हिना ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपने लंबे बाल कटवाते हुए दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में एक्ट्रेस की मां भी रोते हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं, हिना भी काफी हिम्मत रखती हुई नजर आईं। वीडियो की शुरुआत में हिना आईने के सामने बैठी दिख रही हैं। वहीं, बगल में उनकी मां बैठी हुई हैं।
बेहद इमोशनल थीं हिना खान की मां
https://www.instagram.com/reel/C8_PuYCInmC/?igsh=emhpdzFkb2N5cXB1
हिना खान इस वीडियो में अपनी मां से रो मत मम्मा कहती हुई सुनाई दे रही हैं। वे कहती हैं, ये सिर्फ बाल हैं। मम्मा बाल हैं, आप नहीं कटवाती हो। पहले हिना ने अपने बालों की चोटी बनाई और फिर उन्हें काटा। इसके बाद उनके दोस्त ने उनके बाल काटे। हिना अपने बाल कटवाने के बाद फाइनल लुक में दिखाई देती हैं। उनकी मां आकर उन्हें गले लगाती हैं।
आप बैकग्राउंड में कश्मीरी में मेरी मां को बोलते हुए सुन सकते हैं। मुझे आशीर्वाद देते हुए, वह खुद को कुछ ऐसा देखने के लिए तैयार कर रही थी जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। – हिना खान
शेयर किया दिल छू लेने वाला वीडियो
इसके आगे उन्होंने लिखा, “हम सभी के पास दिल तोड़ने वाली भावनाओं को संभालने के लिए समान साधन नहीं होते। सभी खूबसूरत लोगों के लिए, खासकर महिलाओं के लिए जो इसी लड़ाई से जूझ रही हैं, मैं जानती हूं कि यह कठिन है, मैं जानती हूं कि हममें से ज्यादातर के लिए, हमारे बाल ही वो मुकुट हैं, जिसे हम कभी नहीं उतारते। लेकिन क्या होगा अगर आप इतनी कठिन लड़ाई का सामना कर रहे हों कि आपको अपने बाल खोने पड़ें, अपना गौरव, अपना मुकुट? अगर आप जीतना चाहते हैं, तो आपको कुछ कठिन निर्णय लेने होंगे। और मैंने जीतना चुना।”