– पिता की हत्या के बाद मीडिया के सामने आए मुकेश सहनी।
– मुकेश सहनी से नीतीश कुमार और अमित शाह ने की बात।
– मुकेश सहनी के भाई ने कहा- हत्यारों के बारे में जानकारी नहीं।
पटना। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी का शव मंगलवार की सुबह उनके घर पर मिला। उसके बाद से बिहार में राजनीति गरमा गई है। मुकेश सहनी पहली बार इस हत्याकांड के बाद सामने आए।
उन्होंने कहा कि उनके पास सुबह से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राजद के प्रमुख लालू प्रसाद यादव का फोन आ चुका है। सभी ने उनसे दुख की घड़ी में सांत्वना दी है। इसी के साथ यह आश्वासन भी दिया है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।
बेरहमी से हुई है पिता की हत्या: मुकेश सहनी
मुकेश सहनी ने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मेरे पिता जी की हत्या हो गई है। उनको बहुत ही बेरहमी से मारा गया है। उनके खून के छींटे घर की दीवारों पर लगे हुए हैं। मैं अपने दुख को शब्दों में नहीं कह पा रहा हूं। इस घटना के बाद से पूरा परिवार टूट गया है।
मुकेश सहनी ने कहा कि आज का दिन निषाद समाज के लिए काले दिवस के तौर पर मनाया जाएगा। हम इस तरह की घटनाओं को झेलकर बैठने वाले नहीं हैं। हमारा आग्रह है कि बिहार सरकार दोषियों को जल्द से जल्द पकड़े, जिससे उनको कड़ी सजा मिल सके।
आज शाम को होगा दाह संस्कार कार्यक्रम
दरभंगा जिले के सुपौल बिरौल बाजार में जीतन सहनी का आज शाम सात बजे दाह संस्कार होगा। मुकेश सहनी ने कहा कि दाह संस्कार कार्यक्रम में आप सभी लोग आमंत्रित हैं। आपकी उपस्थिति से हमें ताकत मिलेगी।
हमारे परिवार की किसी से नहीं दुश्मनी
मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी ने कहा कि मेरे पिता को क्यों मारा, इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। हम सरकार से मांग करते हैं कि उचित कार्रवाई हो।