– आनंद तिवारी ने किया है बैड न्यूज का निर्देशन
– बैड न्यूज ने ओपनिंग डे पर किया था अच्छा बिजनेस
– पहली बार विक्की और तृप्ति ने साथ किया काम
नई दिल्ली। रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा बैड न्यूज का लंबे समय से इंतजार हो रहा था। इस साल बड़े पर्दे पर एक्शन से लेकर हॉरर और वीएफएक्स का कमाल दिखा, लेकिन रोमांटिक मूवीज कम आईं। ऐसे में अगर एक ही फिल्म में रोमांस और कॉमेडी मिल जाये तो दर्शक खुश हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही क्रेज बैड न्यूज को लेकर भी था।
साल 2019 में आई फिल्म ‘गुड न्यूज’ को खूब पसंद किया गया था। करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ की मौजूदगी ने दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान भी लाई और इमोशनल भी किया। अब पांच साल बाद इसकी फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म बैड न्यूज आई है जो बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही छा गई।
पहले दिन शानदार शुरुआत
19 जुलाई को बड़े पर्दे पर आई बैड न्यूज ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8.62 करोड़ (प्रोड्यूसर के मुताबिक) का बिजनेस किया था। शनिवार के शुरुआती आंकड़े देख लगता है कि मूवी का कलेक्शन दूसरे दिन बढ़ सकता है।
वीकेंड पर बैड न्यूज का ये हाल
सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, विक्की कौशल स्टारर बैड न्यूज ने शनिवार को 6.43 करोड़ का अनुमानित (खबर लिखे जाने तक) कारोबार किया है। हालांकि, यह सिर्फ शुरुआती आंकड़े बताये जा रहे हैं। सही आंकड़े इससे ज्यादा भी हो सकता है। जागरण इन नंबर्स की पुष्टि नहीं करता है।
क्या है बैड न्यूज की कहानी?
बैड न्यूज की कहानी एक रेयर मेडिकल कंडीशन विषमलैंगिक अतिसंक्रमण (heteropaternal superfecundation) पर आधारित है। फिल्म में शालिनी (तृप्ति) जुड़वां बच्चों की मां बन गई हैं, जिसके एक नहीं दो-दो पिता (अखिल और गुरबीर) हैं।
बैड न्यूज का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है, जो खुद भी मुंबई मेरी जान, स्लमडॉग मिलिनियेर, उड़ान और काईट्स जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। बैड न्यूज में विक्की कौशल , तृप्ति डिमरी और एमी विर्क ने लीड रोल निभाया है। फिल्म में नेहा धूपिया ने भी अहम भूमिका निभाई है।