– अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था
– भारतीय टीम के 2 अंक और नेट रन रेट +2.294
– भारत की प्लेइंग 11 में नहीं हो सकता कोई भी बदलाव
नई दिल्ली। विमेंस एशिया कप 2024 के 5वें और अपने दूसरे मैच में रविवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना संयुक्त अरब अमीरात महिला टीम से होगा। टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान महिला टीम को 7 विकेट से मात दी थी। ऐसे में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम का नेट रन रेट +2.294 और 2 अंक हैं।
ग्रुप ए में मौजूद भारतीय टीम की कोशिश एक और जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए दावेदारी मजबूत करने पर होगी। पाकिस्तान से हुई टक्कर में भारतीय गेंदबाजों का कहर देखने को मिला था। अब टीम की कोशिश उसी प्रदर्शन को दोहराने पर होगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि फैंस इस मैच को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।
भारत और संयुक्त अरब अमीरात महिला टीम के बीच मैच कब खेला जाएगा?
भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच मैच 21 जुलाई, रविवार को दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। साथ ही टॉस 1:30 बजे होगा।
भारत और संयुक्त अरब अमीरात महिला एशिया कप 2024 मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच टी20 मैच दांबुला के रांगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और संयुक्त अरब अमीरात महिला एशिया कप 2024 मैच कहां देखें?
भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच टी20 मैच का प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। फैंस हॉटस्टार पर इस मुकाबले की लाइव-स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह।