– सुष्मिता थोड़े समय में लाइमलाइट में आ ही जाती हैं।
– अब उनके एक्स ब्वाॅयफ्रेंड ने एक बयान दे दिया है।
– रोहमन और सुष्मिता एक स्पेशल बाॅन्ड शेयर करते हैं।
मुंबई । सुष्मिता सेन बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। 90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वालीं सुष्मिता 48 की उम्र में भी वेब सीरीज में अपना जलवा बिखेर रही हैं।
सुष्मिता थोड़े-थोड़े समय में लाइमलाइट में आ ही जाती हैं। वहीं, अब एक बार फिर उनका नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। खुद को सिंगल बताने वालीं सुष्मिता के एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।
स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं रोहमन-सुष्मिता
सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल का रिश्ता पिछले काफी सालों बॉलीवुड कपल्स में गिना जा रहा था। दोनों इंस्टाग्राम पर कई बार अपने प्यार का इजहार करते हुए भी नजर आए हैं। दोनों लाइव पर भी कई बार साथ आए, लेकिन कुछ सालों पहले यह खबर आई थी कि दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं।
एक इंस्टा पोस्ट के साथ सुष्मिता ने यह उनका और रोहमन का ब्रेकअप अनाउंस किया था। उन्होंने बताया था कि वे अपने रिलेशन को खत्म करते हैं और दोस्ती को कंटिन्यू रखेंगे।
हाल ही में पैपराजी के एक पेज इंस्टेंट बॉलीवुड पर एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें रोहमन शॉल कुछ सवालों का जवाब देते नजर आ रहे हैं। उनसे पूछा गया कि वे फिर से सुष्मिता सेन के साथ नजर आए हैं, तो इसका क्या मतलब है कि रिश्ता जुड़ चुका है।
वो तो 6 साल से साथ में है। इसमें नया क्या है? हम हमेशा से दोस्त रहे हैं और यह हमेशा जारी रहेगा। हम दोनों के बीच कुछ स्पेशल है और वो हमेशा रहने वाला है। यह दिखाई भी देता है। – रोहमन शॉल
सुष्मिता सेन ने कही थी सिंगल होने की बात
बता दें कि हाल ही में एक अवॉर्ड शो में रोहमन को सुष्मिता सेन के साथ देखा गया, जहां वे उनके लिए काफी प्रोटेक्टिव नजर आ रहे थे। वहीं, सुष्मिता भी कुछ समय पहले रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट चैप्टर 2 में दिखाई दी थीं, जहां उन्होंने खुलासा किया था कि वे पिछले कुछ सालों से सिंगल हैं।
उन्होंने कहा था, “मेरी लाइफ में कोई भी आदमी नहीं है। मैं कुछ समय से सिंगल हूं। मेरी लाइफ में कुछ शानदार लोग हैं, जो मेरे दोस्त हैं। मुझे इस समय किसी में भी दिलचस्पी नहीं है। ब्रेक लेना बहुत अच्छा है क्योंकि मैं लगभग पांच साल तक रिलेशनशिप में थी।”