– दिल्ली की सड़कों पर स्पाइडर मैन का स्टंट।
– स्कॉर्पियो के बोनट पर कर रहा था स्टंटबाजी।
– पहले भी स्टंट करते पकड़ा गया था युवक।
नई दिल्ली। आजकल लोगों में सोशल मीडिया पर वायरल होने का बुखार चढ़ गया है। यंग जनरेशन से लेकर बड़े-बुजुर्ग भी अजीबों-गरीब हरकतें करते नजर आते हैं। रील्स बनाने के चक्कर में ट्रैफिक नियमों की खुले आम धज्जियां उड़ा देते हैं।
पुलिस ने निकाली सारी हवाबाजी
इस बीच दिल्ली के द्वारका इलाके में सड़कों पर स्पाइडर मैन की ड्रेस पहनकर एक लड़का स्टंट करते देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा गया कि एक शख्स स्पाइडर मैन की वेशभूषा में स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठा है और कार तेज स्पीड में चल रही है। गाड़ी के अंदर कुछ युवक बैठे दिखाई देते हैं। अब दिल्ली पुलिस ने स्टंटबाज लड़के और वाहन मालिक के खिलाफ कार्रवाई की है।
दिल्ली पुलिस ने काटा चालान
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, स्पाइडरमैन की पोशाक पहने लड़के की पहचान नजफगढ़ निवासी आदित्य (20) के रूप में हुई है। वहीं, वाहन के चालक की पहचान महावीर एन्क्लेव में रहने वाले गौरव सिंह (19) के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस ने गाड़ी के मालिक और चालक पर खतरनाक ड्राइविंग, प्रदूषण सर्टिफिकेट के बिना ड्राइविंग और सीटबेल्ट न पहनने के लिए चालान बनाया हैं।
पहले भी पकड़ा गया था स्पाइडर मैन
बता दें इससे पहले अप्रैल में स्पाइडर मैन का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में एक शख्स अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर बाइक से स्टंट करते हुए रील बना रहे थे। लड़के ने स्पाइडर मैन की ड्रेस और लड़की ने स्पाइडर वुमन की पोशाक पहनी थी। वीडियो के सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं में चालान किया।