बालेश्वर। भारत के डीआरडीओ ने बालेश्वर के चांदीपुर से शाम 4:25 बजे मिसाइल का परीक्षण किया है। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर मिसाइल के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।
इस मिसाइल का परीक्षण आज सुबह किया जाना था, लेकिन मौसम अनुकूल ना होने के कारण इसे टाल दिया गया था। वहीं, परीक्षण क्षेत्र के आसपास के इलाके में रहने वाले लाेगों से घर खाली करवाकर उन्हें अस्थाई शिविरों में रखा गया है। यहां उनके खाने-पीने की और अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं।
मिसाइल परीक्षण के कारण अस्थाई शिविरों में रहने वाले लोग दोपहर का भोजन करने के बाद इधर-उधर घूमते हुए।