– दुनिया गाजा में हो रही सैन्य कार्रवाई की निंदा करे: प्रियंका गांधी
– अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सदनों में नेतन्याहू ने दिया संबोधन।
– इजरायल ने कहा कि हमास के खात्मे तक युद्ध नहीं रुकेगा।
नई दिल्ली । कांग्रेस नेता व वायनाड की लोकसभा उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने गाजा पर इजरायल की कार्रवाई को बर्बरता बताया है। उन्होंने कहा कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू बर्बर हैं। इजरायल की सेना गाजा में नरसंहार कर रही है। ऐसे में पश्चिमी देशों का इसको समर्थन शर्मसार करने वाला है।
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया कि नागरिकों, माताओं, पिताओं, डॉक्टरों, नर्सों, सहायता कर्मियों, पत्रकारों, शिक्षकों, लेखकों, कवियों, वरिष्ठ नागरिकों और उन हजारों मासूम बच्चों के लिए बोलना अब पर्याप्त नहीं है, जो दिन-ब-दिन भयावह रूप से खत्म हो रहे हैं। गाजा में नरसंहार हो रहा है।
उन्होंने आगे लिखा कि यह उन सभी इजरायली नागरिकों सहित हर सही सोच वाले व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है, जो नफरत और हिंसा में विश्वास नहीं करते हैं। दुनिया की हर सरकार की इजरायली सरकार के नरसंहार कार्यों की निंदा करना और उन्हें रोकने के लिए मजबूर करना है।
अमेरिकी कांग्रेस ने नेतन्याहू को बुलाने पर भड़कीं
उन्होंने लिखा कि उनकी हरकतें उस दुनिया में अस्वीकार्य हैं, जो सभ्यता और नैतिकता का दावा करती है। इसके बजाय हमें अमेरिकी कांग्रेस में इजरायली प्रधानमंत्री की खड़े होकर सराहना की जाने वाली छवि का सामना करना पड़ता है।
पश्चिमी दुनिया का इजरायल को समर्थन करना शर्मनाक
उन्होंने लिखा कि वह इसे “बर्बरता और सभ्यता के बीच संघर्ष” कहते हैं। वह बिल्कुल सही है, सिवाय इसके कि वह और उसकी सरकार ही बर्बर हैं और उनकी बर्बरता को पश्चिमी दुनिया के अधिकांश लोगों का खुला समर्थन मिल रहा है। यह देखना वाकई शर्म की बात है।