– तीन अभ्यर्थियों की डूबने से दर्दनाक मौत।
– छात्रों की मौत के बाद अभ्यर्थियों में गुस्सा।
नई दिल्ली। ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिं सेंटर के अंदर पानी भरने से तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई। उसके बाद से छात्रों में भारी आक्रोश है। इस बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली मेयर शैली ओवेरॉय के घर के बाहर प्रदर्शन कर रही है। इस दौरान पुलिस बल ने लाठी चार्ज कर कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने की कोशिश की।
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शैली ओबेरॉय पर दिल्ली में पानी भरने की समस्या पर काम ना करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इनकी लापरवाही की वजह से तीन छात्रों की मौत हो गई। इस बीच एक आक्रोशित कार्यकर्ता ने उनके पोस्टर पर कालिख पोत दी।
जिम्मेदार लोगों पर होगी कार्रवाई
दिल्ली की मेयर शैली ओवेरॉय ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि तीनों बच्चों की मौत बहुत ही पीड़ा पहुंचाने वाली है। मैंने एमसीडी कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर कहा है कि दिल्ली में सभी कोचिंग सेंटरों की जांच की जाए। इस तरह की लापरवाही बरतने वाले सभी कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई हो। यह समय दुखी परिवारों को संवेदना देने का है। इस हादसे के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने का है, इसलिए मैं दोषारोपण के खेल में नहीं फंसना है।।