– जॉनी बेयरस्टो की सुपर किंग्स में एंट्री।
– 80 टी20I इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
– आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं।
नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका में होने वाली SA20 लीग 2025 के पहले चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी वाली टीम जोबर्ग सुपर किंग्स ने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इसके अलावा टीम ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को साइन कर लिया है, जो पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे। जॉनी स्क्वाड में शामिल होने वाले दूसरे इंग्लैंड के प्लेयर हैं।
जोबर्ग सुपर किंग्स का हिस्सा बने बेयरस्टो
जॉनी बेयरस्टो को टी20 फॉर्मेट का शानदार बैट्समैन माना जाता है। उन्होंने कई टी20 लीग में अपना जलवा बिखेरा है। अब साउथ अफ्रीका की लीग में क्रिकेट फैंस का मनोरंजन करते दिखाई देंगे।
इंग्लिश बल्लेबाज आखिरी बार आईपीएल 2024 में नजर आया था, जिसमें पंजाब किंग्स का हिस्सा थे। जॉनी शुरुआत के मुकाबलों में कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन बाद में उन्होंने जबरदस्त वापसी की और केकेआर के खिलाफ शतक जड़ा।