नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए अच्छी खबर सामने आई है। भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया। उन्होंने फाइनल में जगह बनाकर देश के लिए एक मेडल पक्का कर दिया है। उन्होंने महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान युसनेइलिस गुजमैन को 5-0 से हराया। अब फोगाट का फाइनल 7 अगस्त को होगा।
विनेश ओलंपिक की महिला कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय पहलवान बन गई हैं। उन्होंने भारत के रजत पदक पक्का कर लिया है। साथ ही उनके पास गोल्ड मेडल जीतने का सुनहरा मौका है।