– लाल किले से 11वीं बार पीएम मोदी ने फहराया तिरंगा
– पूर्व पीएम पंडित नेहरू ने 17 बार फहराया था तिरंगा
– पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी 16 बार तिरंगा फहरा चुकी हैं
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश को संबोधित किया। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला संबोधन था, जबकि बतौर प्रधानमंत्री उन्होंने 11वीं बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया।
पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर से सर्वाधिक तिरंगा फहराने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच हैं। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू लाल किले से 17 बार, तो वहीं, इंदिरा गांधी 16 बार लाल किले से राष्ट्रीय ध्वज फहरा चुकी हैं।
पीएम ने बनाया ये रिकॉर्ड
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज पीएम मोदी ने 97 मिनट तक भाषण दिया था। आजादी के बाद यह पहली बार है, जब किसी प्रधानमंत्री ने इतना लंबा भाषण दिया है। भारत को आजादी मिलने के बाद 1947 में नेहरू ने 72 मिनट तक भाषण दिया था।
2016 में दिया था 94 मिनट का भाषण
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 2016 में 94 मिनट का भाषण दिया था। जो बतौर प्रधानमंत्री उनका सबसे लंबा भाषण था। वहीं, इस वर्ष उन्होंने 97 मिनट का भाषण देकर अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
पीएम मोदी के भाषण
साल मिनट
2023 90 मिनट
2022. 83 मिनट
2021 88 मिनट
2020 86 मिनट
2019 93 मिनट
2018. 82 मिनट
2017 56 मिनट
2016 96 मिनट
2015 86 मिनट
2014 65 मिनट
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का रिकॉर्ड भी तोड़ा
पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री सिंह ने 2004 से 2014 के दौरान लाल किले से 10 बार तिरंगा फहराया था। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने आज 11वीं बार तिरंगा फहराकर पूर्व पीएम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।