Airplane Bomb Threat News: पिछले कुछ महीनों में कई यात्री हवाई जहाजों को उड़ाने की धमकी दी गई. जिसके कारण यात्री समेत हवाई जहाज के कर्मियों के अंदर भय व्याप्त हो गया था. हालांकि, राहत की बात ये रही कि सभी धमकी सिर्फ डरने के मकसद से दिए गए थे. लेकिन इस बीच इंडिगो एयरलाइंस ने बड़ा निर्णय लिया है. इंडिगो ने लखनऊ के सरोजिनी नगर थाने में इन धमकियों को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया है. गौरतलब है कि पिछले डेढ़ महीने में इंडिगो एयरलाइंस के आठ यात्री हवाई जहाज को उड़ाने की धमकी मिली थी.
X अकाउंट के द्वारा दी गई धमकियां
जानकारी के अनुसार, ये धमकियां 6 अलग- अलग X अकाउंट के द्वारा दी गई थी. इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर ने कहा कि 24 सितम्बर से 2 नवंबर तक 6 अलग- अलग खातों से 8 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसी मामले में आज संबंधित X अकाउंट पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है. उन्होंने कहा कि भले ही धमकियां झूठी साबित हुई लेकिन इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, एयरलाइंस को भी नुकसान झेलना पड़ा.
धमकी देने वाले अकाउंट हुए डिलीट
बता दें, जिन 6 X अकाउंट से विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, उन सभी अकाउंट को डिलीट कर दिया गया है. अब ऐसे में पुलिस के सामने चुनौती ये है कि वो आरोपियों को बिना आईपी एड्रेस कैसे पकड़ेगी? हालांकि, पुलिस इस मामले में साइबर सेल के साथ मिलकर काम रही है. बता दें, 24 सितंबर को 6ई-277, 26 सितंबर को 6ई-196, 27 सितंबर को 6ई-277, 28 सितंबर को 6E-196 को धमकी मिली। इसी तरह 29 सितंबर को 6ई-1416 व 6ई-518, दो नवंबर को 6ई-196 और 6ई-458 को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।24 सितंबर को 6ई-277, 26 सितंबर को 6ई-196, 27 सितंबर को 6ई-277, 28 सितंबर को 6E-196 को धमकी मिली। इसी तरह 29 सितंबर को 6ई-1416 व 6ई-518, दो नवंबर को 6ई-196 और 6ई-458 को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।