Kangana Ranaut Latest News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे नहीं तो कटेंगे नहीं वाले बयान को लेकर सियासी गलियारों में हलचल मच गई। सीएम योगी के इस नारे पर भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे एकता का आह्वान बताया और कहा कि बचपन से ही सिखाया गया कि एकता में बल होता है। कंगना ने आगे कहा कि उनकी पार्टी पीओके को भी साथ लेकर चलना चाहती है।
#WATCH | Nagpur, Maharashtra | On UP CM Yogi Adityanath's 'batoge toh katoge' slogan, BJP MP Kangana Ranaut says "This is a call for unity. We have been taught since childhood that unity is strength. If we are together, we are safe and if we get divided, we will be cut…Our… pic.twitter.com/gcAYWG3Ohz
— ANI (@ANI) November 16, 2024
बंटेंगे नहीं तो कटेंगे वाले नारे पर कंगना ने दी प्रतिक्रिया
भाजपा नेता कंगना रनौत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, “यह एकता का आह्वान है। हमें बचपन में सिखाया गया था कि एकता में बल है। अगर हम साथ हैं तो हम सुरक्षित हैं। अगर हम बंटेंगे तो कट जाएंगे। हमारी पार्टी एक सनातनी पार्टी है। हमारी पार्टी पीओके को भी साथ लेकर चलना चाहती है। यहां विपक्ष की फूट डालने की साजिश नाकाम हो रही है।”
महाराष्ट्र में एक चरण में होगा विधानसभा चुनाव
बता दें कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होंगे, जबकि विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और अजीत पवार की एनसीपी से मिलकर बनी महायुति सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है, जबकि शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस की विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) इसे सत्ता से बेदखल करने के प्रयास में है।