Champions Trophy 2025: अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है। इसके लिए 14 नवंबर को इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी पाकिस्तान के इस्लामाबाद पहुंच चुकी है। इसके बाद पाकिस्तानी सरकार ने इस ट्रॉफी को PoK में भी घुमाने का ऐलान किया था। लेकिन BCCI की आपत्ति के बाद ICC ने इसे रद्द कर दिया।
वहीं, इसी बीच ICC ने ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। इस शेड्यूल के तहत ट्रॉफी अब PoK नहीं जाएगी। शेड्यूल के अनुसार, यह ट्रॉफी 12 दिनों के टूर के लिए भारत भी आएगी। इसके साथ ही, इस ट्रॉफी को अन्य देशों में भी घूमाया जाएगा।
ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान सरकार की प्लानिंग
बता दें, पाकिस्तान सरकार का प्लान था कि चैंपियंस ट्रॉफी को 16 से 24 नवंबर के बीच पूरे पाकिस्तान में घुमाया जाएगा। इसे PoK के तीन शहरों स्कार्दु, मुर्री और मुजफ्फराबाद भी ले जाने की तैयारी थी। इसके अलावा इसे दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी K2 पर भी ले जाया जाएगा।
लेकिन BCCI की आपत्ति के बाद ICC ने ये आदेश दिया कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी को PoK में नहीं घुमाएगा। वहीं, अब ICC ने चैम्पियंस ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल जारी कर दिया है।
ICC चैंपियंस ट्रॉफी टूर का शेड्यूल
ICC चैंपियंस ट्रॉफी का पहला टूर 16 नवंबर को पाकिस्तान के इस्लामाबाद में होगा। इसके बाद 17 नवंबर को पाकिस्तान के तक्षशिला और खानपुर में चैंपियंस ट्रॉफी टूर होगा। फिर 18 नवंबर को पाकिस्तान के एबटाबाद में, 19 नवंबर को पाकिस्तान के मुर्री में और 20 नवंबर को नथिया गली पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी टूर होगा।
इसके बाद 22 से 25 नवंबर तक पाकिस्तान के कराची में, 26 से 28 नवंबर तक अफगानिस्तान में, 10 से 13 दिसंबर तक बांग्लादेश में ट्रॉफी जाएगी। फिर 15 से 22 दिसंबर तक साउथ अफ्रीका में, 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया में ट्रॉफी रहेगी। 6 से 11 जनवरी तक न्यूजीलैंड में 12 से 14 जनवरी तक इंग्लैंड में ट्रॉफी रहेगी। इसके साथ 15 से 26 जनवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी भारत का भी दौरा करेगी। उसके बाद 27 जनवरी से पाकिस्तान में टूर्नामेंट की शुरुआत होगी।