Border Gavaskar Trophy: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए तीन मैचों के टेस्ट सीरीज में भारत को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम इंडिया को बहुत आलोचना झेलनी पड़ी थी। वहीं, न्यूजीलैंड से करारी हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भी भारत की एंट्री काफी मुश्किल हो गई है। अब भारत बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। भारत को बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी में कम से कम 4 मैच जीतने होंगे, तभी वो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर पाएगा।
पहले मैच से पहले लगा बड़ा झटका
हालांकि, बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी के पहले मैच में ही भारत को बड़ा झटका लगा है। जानकारी के अनुसार, इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच का रोहित शर्मा नहीं हिस्सा लेंगे। दरअसल, रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने हैं, ऐसे में वो कुछ दिन अपने परिवार के साथ गुजारना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने पहला टेस्ट मैच ना खेलने का निर्णय लिया है। बता दें, पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम खेला जाना है। माना जा रहा है कि रोहित शर्मा एडिलेड टेस्ट से पहले टीम का हिस्सा बन जाएंगे।
ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान
गौरतलब है कि, 22 नवंबर से शुरु हो रहे बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा हिस्सा नहीं बन पाएंगे। ऐसे में टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा जसप्रीम बुमराह को मिलेगा। इसके अलावा चोट के कराण शुभमन गिल भी पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। प्रैक्टिस मैच के दौरान स्लीप में कैच करने के दौरान शुभमन गिल को बांए अंगूठे में चोट लग गई थी। हालांकि, जानकारी के अनुसार, वो एडिलेड टेस्ट में वापसी कर सकते हैं। इसके साथ ही दो बड़े खिलाड़ियों का पहले टेस्ट से बाहर हो जाना टीम के लिए जरुर घातक साबित हो सकता है।
इस बीच टीम में बांए हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को बैकअप के रुप में टीम में शामिल किया जा सकता है। पडिक्कल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार पारी खेली थी। यही कारण है कि BCCI ने उन्हें बैकअप के रुप में टीम में शामिल किया है।
कब हैं मैच?
22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 नवंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी