Artificial Rain In Delhi: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राजधानी के कई इलाकों में प्रदूषण स्तर 500 के पार पहुंच गया है। सोमवार को GRAP 4 लागू करने के साथ ही सभी स्कूलों को ऑनलाइन मोड में करने का आदेश जारी किया गया। अब प्रदूषण कम करने के लिए प्रदेश सरकार कृत्रिम बारिश करवाने का निणर्य ले सकती है। इस संबंध में दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिखकर कृत्रिम बारिश करवाने की मांग की है। बता दें, पूरी दुनिया में सबसे प्रदूषित शहरों की सूचि में दिल्ली पहले स्थान पर है। मौजूदा समय में दिल्ली की स्थिति गैंस चैंबर की तरह हो गई है।
PM से हस्तेक्षप की मांग
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को कहा कि दिल्ली में प्रदूषण बेहद गंभीर श्रेणी में है और इससे निपटने के लिए कृत्रिम बारिश कराने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर भारत का अधिकत्तर इलाका स्मॉग की परतों से घिरा हुआ है। गोपाल राय ने कृत्रिम बारिश को ही अंतिम उपाय बताया है।
इसके साथ ही गोपाल राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी कृत्रिम बारिश करवाने की मांग की है। हालांकि, इन तमाम मांगों के साथ ही गोपाल राय ने केंद्र सरकार पर हमला भी बोला है। उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री पर क्लाउड सीडिंग पर बैठक नहीं बुलाने का आरोप भी लगाया है। गोपाल राय ने कहा कि मैनें कृत्रिम बारिश को लेकर चार पत्र केंद्रीय मंत्री को लिखा था, लेकिन उन्होंने किसी भी पत्र को गंभीरता से नहीं लिया।
BJP दिल्ली सरकार पर हमलावर
सासंद भाजपा नेता मनोज तिवारी प्रदूषण पर चिंता जताते हुए कहा, “ये एक प्रकार से आपातकाल थोपना है। गलती अरविंद केजरीवाल जी के सरकार की है और उसका परिणाम दिल्ली भुगत रही है। इनकी निंदा करने के लिए कोई शब्द नहीं बचते हैं। मेरा मानना है कि अब सबको जगना चाहिए AAP के भरोसे दिल्ली की जो बदहाली हुई उसको शब्दों में नहीं बताया जा सकता।” इसके साथ ही मनोज तिवारी ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 6 पर आम लोगों को मास्क भी बांटे।