Border Gavaskar Trophy: 22 नवंबर से शुरु होने वाली बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी पर सबकी नजर टिकी हुई है। पहले मुकाबले में रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और शुभमन गिल का टीम का हिस्सा ना बन पाना, भारतीय टीम के लिए चिंता की बात है। इस बीच सीरीज के पहले मुकाबले से दो दिन पहले भारत के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने प्रेस वार्ता करके कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब दिए हैं।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड से क्लीन स्वीप के बाद भारतीय टीम के लिए ये एक बड़ी सीरीज है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को इस ट्रॉफी को जीतना ही होगा, तभी भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना पाएगा। हालांकि, पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल नहीं खेलते नजर आएंगे। ऐसे में उनकी जगह केएल राहुल मैदान पर दिखेंगे।
शमी और शुभमन गिल पर क्या बोले मोर्कल
मोर्कल से जब मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम शमी पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। हम उनके शरीर को रिस्पेक्ट दे रहे हैं। शमी अभी घर पर टीम के साथ काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि मोहम्मद शमी शनिवार से शुरु हो रहे मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा शुभमन गिल के पहले टेस्ट मैच में खेलने के सवाल पर मोर्कल ने कहा, “वो हर रोज बेहतर होते जा रहे हैं। वो पर्थ में खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला हम मुकाबले के दिन लेंगे।“ मोर्कल के इस बयान के बाद भारतीय फैंस के मन ये उम्मीदें जग गई हैं कि शुभमन पहले टेस्ट मैच का हिस्सा बन सकते हैं।
कोहली के लीडरशिप पर क्या बोले कोच?
मोर्कल ने विराट कोहली की लीडरशिप रोल की तारीफ करते हुए कहा कि वह जिस इंटैनसिटी और प्रोफेशनिलज्म के साथ मैदान पर आते हैं, उससे विपक्षी टीम के खिलाड़ी दवाब में आ जाते हैं। साथ ही मोर्कल ने कहा कि वो अपने गेम को अलग लेवल पर ले जाते हैं। वहीं, नीतीश रेड्डी पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रह सकते हैं। ऐसे में मोर्कल ने कहा कि सबकी नजर नीतीश पर रहेगी। वो एक युवा खिलाड़ी हैं। साथ ही वो विकेट टू विकेट गेंदबाजी करने में शानदार हैं। अब ये बुमराह के ऊपर है कि वो नीतीश का कैसे इस्तेमाल करते हैं।