Terror Attack In Pakistan: पड़ोसी देश पाकिस्तान में आतंकियों ने दहशत फैला दी है। आतंकियों ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सेनिकों की चौकी पर हमला कर दिया है। जिसमें 17 सैनिकों की मौत हो गई है। वहीं, कई सैनिक घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने विस्फोटक से लदी एक गाड़ी को सैनिकों की चौकी में घुसा दिया था। जिसके बाद एक बड़ा धमका हुआ।
पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिससे आतंकियों में दहशत फैल गई है। इसी के चलते उन्होंने कायराना हरकत को अंजाम दिया है। अधिकारी ने कहा कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा। हालांकि, सेना ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि इस हमले के पिछे किसका हाथ है।
इंटरनेट सेवा रोकी गई
वहीं, आतंकवादी संगठन हाफिज गुल बहादुर ग्रुप ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। ये संगठन तहरीक-ए-तालिबान के सहयोगी है। हाफिज गुल बहादुर ग्रुप ने एक वीडियो भी जारी किया। जिसमें आतंकी पाकिस्तानी सैनिकों की गर्दन काटते दिख रहे हैं। वहीं, हमले के बाद इलाके में इंटरनेट सेवा रोक दी गई है। पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण ने प्रांत के कुछ भागों में मोबाइल इंटरनेट सेवा अस्थाई रूप से निलंबित किए जाने की पुष्टि की है।