Gautam Adani Latest News: भारतीय अरबपति गौतम अडानी की मुश्किलें कम होते नहीं दिख रही है। गुरुवार को अमेरिका यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस ने गौतम अडानी समेत 8 अन्य लोगों पर रिश्वत लेने और धोखाधड़ी तय किया। साथ ही इन सभी आरोपियों के खिलाफ अरेस्ट वारेंट भी जारी किया गया। इस आरोप के सामने आने के बाद जहां लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत तमाम विपक्ष गौतम अडानी पर हमलावर हो गई तो वहीं केन्या ने अडानी के सोलर प्रोजेक्ट को रद्द करने की घोषणा कर दी।
हालांकि, गौतम अडानी समेत 8 लोगों पर अमेरिकी कोर्ट में लगे आरोप के बाद अडानी समूह का भी बयान सामने आया। अडानी समूह ने गौतम अडानी पर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया हैं। साथ ही उन्होंने अदालत में कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कही है। इससे पहले भी हिंडनबर्ग के द्वारा गौतम अडानी पर गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि, भारतीय एजंसियों और कोर्ट ने उन्हें क्लीन चीट दे दिया था। गौतम अडानी पर लगे आरोप के असर शेयर मार्केट में भी दिख रहा है। अडानी समूह के सभी शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, गौतम अडानी और उनके भतीजे सहित 8 लोगों पर यह आरोप लगा है कि उन्होंने अपनी कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी को सोलर से जुड़े प्रोजेक्ट्स और कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के लिए भारतीय अधिकारियों को 2100 करोड़ रुपए रिश्वत दी है। अडानी समूह ने भ्रष्टाचार को छिपा कर इस प्रोजेक्ट के लिए अमेरिकी बैंकों और इंवेस्टर्स से अरबों डॉलर जुटाए थे। अमेरिकी प्रोसिक्यूटर्स ने दावा किया है कि अडानी समूह ने इस प्रोजेक्ट को हासिल करने के लिए कंपनी के बड़े अधिकारियों ने भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने की सहमति जताई थी।
अमेरिका में क्यों दर्ज हुआ केस?
दरअसल, अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग के अनुसार, अडानी ग्रीन ने अमेरिकी निवेशकों को भ्रम रखकर उनसे 17.5 करोड़ डॉलर जुटाए और साथ ही एज्यूर पावर को अमेरिकी शेयर बाजार लिस्टेड करवाया। अमेरिकी कानून अपने निवेशकों या बाजारों से जुड़े विदेशों में हुए भ्रष्टाचार के आरोपों जांच कोर्ट में आगे बढ़ाने की अनुमति प्रदान करता है। अब जब अडानी ने प्रोजेक्ट हासिल करने के लिए कथित रिश्वत देने के लिए पैसे अमेरिकी निवेशकों से जुटाए हैं, ऐसे में ये करना अमेरिकी कानून के तहत अपराध है। यही कारण है कि गौतम अडानी, सागर अडानी, सिरिल कैबनेस और अडानी ग्रीन और एज्यूर पावर से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।